राँची(नगडी)सेम्बो में भारत आदिवासी पार्टी(BAP)झारखंड़ प्रदेश कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अजय कच्छप के नेतृत्व में नगडी प्रखण्ड़ क्षेत्र के सेम्बो में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।मौके पर प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर राँची जिलाअध्यक्ष सुरेन्द्र लिण्डा की देख-रेख में खिजरी विधानसभा के अंतर्गत नगडी,नामकुम व अनगडा प्रखण्ड़ कमिटी का गठन किया गया जिसमें नगडी प्रखण्ड़ से अध्यक्ष संदीप उराँव,नामकुम प्रखण्ड़ अध्यक्ष-किशन बुकुड़वार,अनगडा प्रखण्ड़ अध्यक्ष-जीतराम बेदिया को बनाया गया।इस कार्यकर्ता सम्मेलन में खिजरी विधानसभा क्षेत्र के क्षविभिन्न सामाजिक संगठन के लोगो ने भारत आदिवासी पार्टी(BAP)के सदस्यता ग्रहण किये।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य सह झारखण्ड़ प्रदेश प्रभारी श्रीमती बबीता कच्छप ने पार्टी के सिद्धांतो,उदेश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पार्टी आदिवासियों के जल,जंगल,जमीन व सवैंधानिक अधिकारो की रक्षा करेगी। कार्यक्रम के मुख्य नेतृत्वकर्ता सह झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष-श्री अजय कच्छप ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड अलग राज्य हुए लगभग 24 वर्ष का होने वाला है झारखंड व झारखंडवासियों का विकास जिस गति से होना चाहिए था बिल्कुल झारखंड के आदिवासी-मुलवासियों के उम्मीद के विपरित का काम हुआ है जिससे सभी झारखंड़ी नाराज हैं और झारखंड में आदिवासियों के जमीन की रक्षा के लिए सीएनटी एक्ट और एसपीटी एक्ट जैसे मजबूत कानून होने के बावजूद आदिवासी की जमीन को गैर- आदिवासी सादा पट्टा बनाकर बहुत तेजी से हंस्तातरण हो रहा है यह बडा दुर्भाग्यपूर्ण है झारखंड़ प्रदेश के वर्तमान झामूमो,काँग्रेस,राजद गठबंधन वाला हेमन्त सोरेन सरकार आदिवासियों की सरकार कहलाती है अगर वास्तव में आदिवासियों का अस्तित्व(जल,जंगल,जमीन)बचाने वाला सरकार है तो इस पर कठोर कदम उठाते हुए कानून लाये और आदिवासियों की अस्तित्व को बचाये अन्यथा भारत आदिवासी पार्टी वर्तमान सरकार वाली पार्टी को प्रदेश से उखाड फेकने का काम बाप करेगा।भारत आदिवासी पार्टी आदिवासियों के हक एवं अधिकार की लडाई लगने के लिए ही पार्टी बना है। भारत आदिवासी पार्टी झारखण्ड विधानसभा चुनाव-2024 मजबूती से लडेगा।
राँची जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र लिण्डा ने सभी नव चयनित प्रखण्ड़ अध्यक्षों को पार्टी केसिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य प्रसुन,मंशा बडाईक,किशुन लोहरा,रामकुमार महतो,चिलगू उराँव,शिवनाथ सांगा,मंगल मुण्डा,रामा महली,सुमन लोहरा,गनू कच्छप,शनि उराँव,आशीष उराँव,सुरेश गाडी,गणेश मिर्धा,समीर कच्छप,सुनील मुण्डा व अन्य उपस्थित हुए।
