झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला विधायक की तबीयत अचानक बिगड़ गई है।उन्हें ब्लड प्रेशर और लूज मोशन की शिकायत के बाद जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच ) में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनका इलाज जारी है।चंपई सोरेन ने अपनी तबीयत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की।उन्होंने पोस्ट में लिखा, “स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं की वजह से आज सुबह मुझे टाटा मेन हॉस्पिटल (जमशेदपुर) में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है। अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं और बहुत जल्द, पूर्णतः स्वस्थ होकर, आप सभी के बीच वापस आऊंगा।”डॉक्टरों ने भी आश्वासन दिया है कि उनकी स्थिति नियंत्रण में है और जल्द ही वे पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।
