पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास 10 जनवरी को लेंगे बीजेपी की सदस्यता

Spread the love

पूर्व राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास 10 जनवरी को सुबह 10 बजे जस्टिस एलपीएन शाहदेव चौक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. 10 जनवरी को दोपहर 1 बजे बीजेपी कार्यालय में माल्यार्पण के बाद रघुवर दास बीजेपी की सदस्यता लेंगे. उड़ीसा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद रघुवर दास दूसरी बार बीजेपी में शामिल होंगे. सदस्यता ग्रहण समारोह प्रदेश बीजेपी कार्यालय में होगा. आपको बता दें कि रघुवर दास ने ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही उनके सक्रिय राजनीति में आने की अटकलें लगाई जा रही थीं।




उनके आवास पर नेताओं का जमावड़ा लगा रहा:-

वहीं, बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के रांची स्थित आवास पर नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. कड़ाके की ठंड में रघुवर दास कार्यकर्ताओं के साथ अलाव का आनंद ले रहे हैं.

Leave a Reply