पंडरा 13 लाख लूट: आटा गोदाम के पूर्व कर्मचारी ने रची थी साजिश, तीन महिला समेत आठ गिरफ्तार।

Spread the love

पंडरा के ओटीसी मैदान में 13 लाख रुपये लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. आईटीसी आटा गोदाम के पूर्व कर्मचारी चन्द्रशेखर सिन्हा ने इस डकैती की योजना बनायी थी.

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने चार महिलाओं समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें राजेश श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर सिन्हा, संतोष कुमार सिंह, कारू सिंह, प्रकाश साव, नीलम देवी, साधना सिंह, पूनम सिंह शामिल हैं।

घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. रविवार को एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया है. इस दौरान सिटी एसपी राजकुमार मेहता, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए मौजूद थे।

गिरफ्तार सभी आरोपियों ने बताया कि इस घटना का मुख्य सरगना चन्द्रशेखर प्रसाद है. उसी ने यह योजना बनाई थी क्योंकि चन्द्रशेखर पहले आर्शीवाद आटे की दुकान में ही काम करता था. उसे पता था कि बैंक में दो-तीन दिन बाद पैसा जमा होता है और सोमवार को और पैसा जमा होता है. इसलिए उसने सोमवार को पैसे लूटने की योजना बनाई और रेकी की



इससे पहले 23 दिसंबर को लूट की योजना बनायी गयी थी और सभी आर्शीवाद आटा गोदाम के पास आये थे. लेकिन ये लोग उस दिन डकैती को अंजाम नहीं दे सके.इसके बाद 30 दिसंबर को फिर से योजना के मुताबिक दोपहर करीब 12:30 बजे आर्शिवाद फ्लोर के मैनेजर जब गोदाम से पैसा जमा करने के लिए आईसीआईसी बैंक ओटीसी ग्राउंड के पास पहुंचे तो पीछे से चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा और राजेश श्रीवास्तव ने मैनेजर की पिटाई कर दी. और पैसे लूटने लगे. तभी डकैती देख स्टार होटल के मैनेजर सुमित कुमार ने अपराधियों को पकड़ना शुरू कर दिया.

Leave a Reply