पूर्व महापौर, उपमहापौर ने बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में किया झंडोत्तोलन।

Spread the love

बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय प्रागण में 77वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर धूम धाम से झण्डोत्तलन के कार्यक्रम को पूरा किया, झण्डोत्तलन उपरांत बाबा विद्यापति स्मारक समिति के अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में केंद्र सरकार द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की एवं राज्य सरकार से मिथिला वासी द्वारा चलाये जा रहे मैथिलि भाषा को छेत्रिय भाषा में शामिल करने की बात दोहराई !

झण्डोत्तोलन कार्यक्रम में भूतपूर्व मेयर, राँची नगर निगम सह संगठन मंत्री भाजपा के आशा लकड़ा एवं भुतपूर्व उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय मुख्य अतिथि थे ! झण्डोत्तोलन उपरांत मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में शामिल सभी पदाधिकारीगण ने बाबा विद्यापति की नई प्रतिमा पर फूल माला से लोकार्पण किया गया!

ये बाबा विद्यापति की प्रतिमा समिति के कार्यालय में स्थापित कि जाएगी ! प्रतिमा लोकार्पण उपरांत लकड़ा जी को संगठन मंत्री बनाने के ख़ुशी में समिति के का अध्यक्ष जयन्त झा एवं सभी पदाधिकारीगण के समक्ष लकड़ा जी को बाबा विद्यापति स्मारक समिति का मोमेंटो, तैल चित्र, शाऊल आदि से सम्मानित किया गया ! साथ ही साथ राँची नगर निगम के भूतपूर्व उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय को समिति के ज्ञानदेव झा एवं जयन्त झा के द्वारा बाबा विद्यापति के तैल चित्र एवं शाऊल आदि देकर सम्मानित किया गया !

श्रीमती लकड़ा ने अपने सम्बोधन में केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में सभी शोरोता गण को जानकारी दि साथ ही बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यों एवं मैथिल समाज में एकजुटता के लिये अध्यक्ष महोदय की प्रशंशा की !

वही दूसरी ओर श्री विजयवर्गीय ने अपने सम्बोधन में केंद्र और निगम के कार्यों की जानकारी दि साथ ही मैथली समाज हर सुःख दुःख में समाज को जोड़ने में सफल होने की बात की साथ ही साथ समिति के कार्यों की प्रशंशा की !

77वां स्वत्रंता दिवस कार्यक्रम में समिति के कई गणमान्य बुद्धिजीवी सिरकत किये जिसमे समिति के मार्गदर्शक श्री लेखानन्द झा, उदित नारायण ठाकुर, ज्ञानदेव झा, जयन्त झा, मृत्युंजय झा, गोपाल ठाकुर,दयानन्द झा, अमरनाथ झा, अनूप झा, संजीव ठाकुर,सुजीत झा, भावेश चंद्रा, डॉo पंकज रॉय, कैलाश चौधरी, हेमंत झा, शिवराम मिश्रा, अशोक पांडेय, दिलीप झा, अनिल पांडेय, अनूप गुप्ता, सुनील जैन, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की, सत्यनारायण लकड़ा, बाना मुंडा, रमेश भारती, भानु कच्छप, बिमल कच्छप, आदि ने भाग लेकर झण्डोत्तलन कार्यक्रम को सफल बनाया ! उक्त जानकारी समिति के का. अध्यक्ष जयन्त झा ने दि!

Leave a Reply