पूर्व मंत्री देव कुमार धान 62 दिन बाद आएं जेल से बाहर।

Spread the love

1831-32 के महान कोल विद्रोह के महानायक अमर शहीद वीर बुधु भगत के जन्मस्थली सिलागाई एवं मासमानो जतरा स्थल को बचाने हेतु जो आंदोलन हुए और प्राथमिकी दर्ज हुई उन सभी केस से पूर्व मंत्री देवकुमार धान को न्यायालय से दिनांक 4 अप्रैल 2024 को 62 दिन जेल में रहने के बाद बेल मिल गई , पूर्व मंत्री श्री देवकुमार धान को बेल मिलने के उपलक्ष्य में आदिवासी समाज के द्वारा श्री देवकुमार धान के साथ  रातु मखमान्द्रो बाजार टांड से शहीद वीर बुधु भगत का जन्मस्थली सिलागाई बचाओ जुलुस निकाला गया

इस जुलुस में शामिल पूर्व मंत्री देवकुमार धान का  ब्रांबे में जोरदार स्वागत किया गया  तत्पश्चात पूर्व मंत्री देव कुमार धान के द्वारा शहीद  सावना उरांव  की मूर्ति पर  माल्यार्पण किया गया, इसके पश्चात पूर्व मंत्री श्री देवकुमार धान  का मुड़मा चौक पर स्वागत किया गया स्वागत के बाद पूर्व मंत्री देवकुमार धान के द्वारा मुड़मा शक्ति स्थल जतरा स्थल पर पूजा  किया गया जिसमें उसके साथ लेदा पहान और राष्ट्रीय प्रचारिका सरना प्रार्थना सभा की कमले बहन शामिल थी, बीजूपाड़ा में जुलुस पहुँचने पर पूर्व मंत्री देवकुमार धान के द्वारा शहीद सोमा टाना भगत के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया जहाँ पर ग्रामीणों के द्वारा पूर्व मंत्री देवकुमार धान का स्वागत किया गया ।

वहाँ से जुलुस वीर बुधु भगत के जन्मस्थली सिलागाई टोंगरी में पहुंचा वहाँ वीर बुधु भगत के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर वहाँ उपस्थित जनसमूह ने कहा कि सिलागाई का अस्तित्व मिटाने वालो का आने वाले दिनों में स्वत: अस्तित्व मिट जाएगा साथ ही सिलागाई की 52.5 एकड़ जमीन को वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल बनाने की माँग की गई।

तथा  इस जुलुस का यही पर समापन किया गया, इस जुलुस में मुख्य रूप से आदिवासी महासभा के अध्यक्ष नारायण उरांव, महासचिव बुधवा उरांव, (पूर्व प्रमुख मांडर) बेड़ो के पूर्व प्रमुख महतो भगत, मन्ना खेस, विश्राम कुजूर, जतरू उरांव, राजी पड़हा  सरना प्रार्थना सभा के अध्यक्ष मघी उरांव, अमित उरांव, सोमा उरांव, जितिया उरांव, नितेश उरांव, राम उरांव, सिलागाई के पूर्व मुखिया बुधराम उरांव, विनोद भगत, बुदा उरांव, सुनिल एक्का, चारो उरांव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply