1831-32 के महान कोल विद्रोह के महानायक अमर शहीद वीर बुधु भगत के जन्मस्थली सिलागाई के साढे 52 एकड़ जमीन को अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल के रूप में बंदोबस्त करने एवं उसको पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग एवं मासमानो जतरा स्थल को बचाने हेतु जो आंदोलन हुए और प्राथमिकी दर्ज हुई उन सभी केस में पूर्व मंत्री देवकुमार धान को बेल मिल गई है, श्री देवकुमार धान 62 दिन जेल में रहने के बाद कल दिनांक 4 अप्रैल 2024, दिन बृहस्पतिवार को सुबह 10:00 बजे जेल से बाहर आएंगे।
