देश के 70 साल और अधिक उम्र के बुजुर्ग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज करवा सकेंगे. केंद्र सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दे दी है. इसमें आय सीमा का कोई बंधन नहीं है. इसका फायदा 6 करोड़ से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को होगा।