सुधार विभाग ने बड़ी सूचना जारी की हैं. विभाग ने कहा है कि झार भूमि सर्वर 19 सितंबर से 25 सितंबर तक डाउन रहेगा, जिसकी वजह से इस दौरान जमीन से जुड़े कई जरूरी ऑनलाइन कार्य नहीं हो पाएंगे।

कौन-कौन सी सेवाएं रहेंगी प्रभावित?
इस अवधि में भू-अर्जन, भू-अभिलेख और परिमाप जैसी ऑनलाइन सेवाएं पूरी तरह बाधित रहेंगी. यानी जो लोग जमीन के दस्तावेज या अन्य कार्य ऑनलाइन निपटाना चाहते थे, उन्हें अब कुछ दिन इंतजार करना होगा.
क्यों ठप रहेगा सर्वर:-
दरअसल, झारभूमि सर्वर को अब और मजबूत बनाने के लिए इसे झारखंड स्टेट डेटा सेंटर (JSDC 2.0) में स्थानांतरित किया जा रहा है. यह तकनीकी अपग्रेडेशन भविष्य में सेवाओं को ज्यादा तेज़ और सुरक्षित बनाएगा.
आम लोगों को आश्वासन:-
विभाग ने साफ किया है कि इस प्रक्रिया के चलते सुओ मोटो म्यूटेशन के तहत किसी भी लेन-देन में लोगों को नुकसान नहीं होगा यानी चिंता की कोई बात नहीं है, सभी जरूरी डेटा सुरक्षित रहेगा.
अधिकारियों को मिले निर्देश:-
इस अवधि में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए विभाग ने सभी उपायुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला अवर निबंधक और अंचल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पहले से तैयारी कर लें और जरूरत पड़ने पर लोगों की मदद करें.