1 मार्च से अब निजी हाथों में शराब दुकान, सरकार नहीं बेचेगी शराब होगी महँगी।

Spread the love

झारखंड में अब शराब की बिक्री सरकार नहीं करेगी. शराब बिक्री का काम शराब व्यापारी ही करेंगे. दुकानों का आवंटन टेंडर व लॉटरी के जरिये किया जायेगा. ऐसा ही पहले भी होता था. हालांकि इस फैसले से झारखंड में बिकने वाले शराब की कीमत में 5-8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. यह फैसला एक मार्च से लागू हो सकता है।

झारखंड सरकार के ताजा फैसले के मुताबिक शराब बेचने के लिए बनी सरकारी कंपनी झारखंड लिवरेज कारपोरेशन अब सिर्फ थौक में शराब का कारोबार करेगी. खुदरा कारोबार पहले की तरह शराब व्यापारी करेंगे।

Leave a Reply