13 मई से सभी स्कूल पूर्व निर्धारित समय पर होंगे संचालित, आदेश जारी।

Spread the love

झारखंड के मौसम में बदलाव के बाद अब सोमवार 13 मई से सभी स्कूल खुल जायेंगे. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया. इससे पहले स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से 29 अप्रैल को जारी आदेश में राज्य में भीषण गर्मी और लू के कारण कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया था. जबकि कक्षा पांच से आगे की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक संचालित करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।

Leave a Reply