कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन करने की असली वजह यह बताई गीता कोड़ा ने।

Spread the love

कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामने का कारण उन्होंने बताया कि उन्हें बेहद सम्मान के साथ पार्टी में उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया लेकिन बिना कार्य के साथ ही उन्होंने कहा की उन्होंने प्रदेश से लेकर केंद्र तक ऐसे कई कार्य किये जो झारखंड के हित में थे।


लेकिन पार्टी ने कभी इसपर संज्ञान नहीं लिया साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तुस्टीकरण की राजनीती का आरोप लगाया।


उन्होंने कहा की पार्टी आदिवासी हित की बात कर रही थी लेकिन उसपर काम नहीं कर रही थी. वहीं प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जिस प्रकार सभी मुद्दों को जिस मजबूती से फैसला लेते है वो कबीले तारीफ है।

वही आने वाले चुनाव में चाईबासा सीट पर दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी उन्होंने सिर्फ टिकट के लिए ज्वाइन नहीं किया है बल्कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के कार्य करने का तरीका पसंद है उन्होंने कहा कि अगर झारखण्ड में कोई विकास कर सकता है तो वो भारतीय जनता पार्टी है ।




हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि हेमंत बाबू ने गलत किया है, उन्होंने आदिवासियों का वोट लेकर उन्हें ठगने का काम किया है और सिर्फ अपना परिवार का विकास किया है।


गीता कोड़ा के बीजेपी ज्वाइन करने से सियासी बयानबाज़ी शुरू हो गयी है सत्ता पक्ष के लोगों ने मधु कोड़ा पर तंज कस्ते हुए कहा कि बीजेपी के पास वाशिंग मशीन है वहां जाकर सभी साफ़ हो जाते है, वहीं इसको नकारते हुए गीता कोड़ा न कहा की ये क़ानूनी मामला है अगर कोई गलत है तो उसे सजा होगी साथ ही उन्होंने ये भी कहा की मधु कोड़ा पर चल रहे केसों में उन्हें अदालत ने क्लीन चिट दे दिया है।



वहीं राज्य में सरना कोड की मांग को लेकर उन्होंने कहा की हम आदिवासी लोग है और हम आदिवासी के हित की बातों को आगे रखेंगे साथ ही राज्य की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा की राज्य सरकार ने इस मामले में सिर्फ पब्लिक स्टंट किया था जो सिर्फ कुछ समय के लिए सुनने को अच्छा लगा लेकिन उसे धरातल पर उतारने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस की खामियों को गिनवाया और आने वाले लोकसभा चुनाव में 14 सीटों पर झारखंड और पूरे भारत में 400 सीट पर बीजेपी की जीत का दावा किया ।

Leave a Reply