
45-घाटशिला विधानसभा उपचुनाव मंगलवार को पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने बताया कि कुल 300 मतदान केंद्रों पर मतदान का कार्य समय पर समाप्त हुआ और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
श्री रवि कुमार ने बताया कि शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत 73.88% दर्ज किया गया है। अंतिम मतदान प्रतिशत क्लोज़िंग पोल और स्क्रूटनी के बाद जारी किया जाएगा।
🔹 चार MCC उल्लंघन के मामले दर्ज
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि उपचुनाव के दौरान अब तक कुल चार MCC (Model Code of Conduct) उल्लंघन के मामले दर्ज किए गए हैं।
इनमें से दो मामले मंगलवार को दर्ज हुए —
1️⃣ सोशल मीडिया पर वोट की गोपनीयता भंग करने का मामला।
2️⃣ मतदान दिवस पर नकद राशि के साथ घूमने का मामला।
पहले दर्ज दो मामलों में —
एक लाइसेंसी हथियार के साथ चुनाव अवधि में घूमने से जुड़ा था,
जबकि दूसरा एआई (AI) के उपयोग से आपत्तिजनक संदेश जारी करने से संबंधित था।

🔹 तीन पोलिंग पार्टियां कल लौटेंगी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि केवल तीन मतदान केंद्रों की पोलिंग पार्टियां अभी लौटनी बाकी हैं। ये केंद्र दुर्गम क्षेत्रों में स्थित हैं, जिनके लिए भारत निर्वाचन आयोग से पूर्व अनुमति ली गई थी।
सभी आवश्यक सुरक्षा एवं लॉजिस्टिक व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जा चुकी है।
🔹 मतगणना 14 नवंबर को
श्री के. रवि कुमार ने बताया कि मतगणना 14 नवंबर 2025 को निर्धारित है।
इस दौरान सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से प्रक्रिया सम्पन्न होगी।
🔹 अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।