
तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को घोषणा की कि घाटशिला उपचुनाव में पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री स्व. रामदास सोरेन के बड़े पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को प्रत्याशी बनाया गया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय समिति की करीब पाँच घंटे लंबी बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि “रामदास सोरेन झारखंड आंदोलन के स्तंभ थे, उनके निधन के बाद घाटशिला सीट रिक्त हुई है। पार्टी ने तय किया है कि उनके बड़े पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन ही घाटशिला से चुनाव लड़ेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार चुनाव को लेकर भी बातचीत जारी है और जल्द ही गठबंधन स्तर पर सीट बंटवारे की तस्वीर साफ हो जाएगी।
पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि सोमेश चंद्र सोरेन 17 अक्टूबर को घाटशिला से नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन के बाद घाटशिला में एक चुनावी सभा का भी आयोजन होगा जिसमें गठबंधन दल के नेता भाग लेंगे।






