प्रेमिका ने की फांसी लगाकर आत्महत्या।

Spread the love

रांची के पुंदाग में प्रेमी के साथ रह रही युवती ने आत्महत्या कर ली प्रेमी के साथ रह रही युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है बता दे कि यह मामला पुंदाग ओपी क्षेत्र में अरगोड़ा- कटहल मोड़ मार्ग पर स्थित एकलव्य टॉवर ब्लाक ए के एक फ्लैट 304 में हुई है,जहां शुक्रवार की देर रात जमशेदपुर की रहने वाली ने युवती आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही प्रेमी सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पंखे में लटका था शव

एकलव्य टॉवर में फ्लैट नम्बर 304 में युवती ने पंखे में दुपटे से फन्दा लगाकर लटक गई, उसके साथ रहने वाले युवक (कथित प्रेमी) ने आनन फानन में फंदे से उतार कर रिंची अस्पताल ले गया जहाँ अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद अस्पताल कर्मी ने ही पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद रात में ही हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और पुंदाग थाना प्रभारी फ्लैट में पहुँचकर छानबीन की युवती का शव कब्जे में लिया और युवक को भी हिरासत में लिया है।शनिवार की सुबह एफएसएल टीम को बुलाया गया एफएसएल टीम ने जांच की है वहीं पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी है परिजन जमशेदपुर से रांची आ गए है परिजनों के बयान पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply