ITI औद्योगिक प्रशिक्षण अभ्यर्थियों ने जेएसएससी के चेयरमैन से पत्र लिखकर असमाजिक तत्वों पर तुरंत करवाई करने की माँग की है ।विज्ञापन में पैसे द्वारा परीक्षा में धांधली करने का मामला सामने आया है।

दरअसल अभ्यर्थियों द्वारा झारखंड CITS प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थी संघ, झारखंड को मिली सूचना के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी विज्ञापन प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 27,28 एवं 29 नवम्बर 2023 को होने वाली परीक्षा में अभ्यर्थी को 1 व्यक्ति उर्फ दलाल द्वारा फोन एवं Whatsapp call के मध्यम से संपर्क कर के परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र देने एवं 26 नंवबर को राँची बुला कर प्रश्न का उत्तर रटवाने का बात कर रहा है। जिसका साक्ष्य अभ्यर्थी एवं व्यक्ति उर्फ दलाल के बीच हुई बात-चित का कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है।
वही दुसरा व्यक्ति उर्फ दलाल जो अभ्यर्थियों को खोज रहा एवं प्रलोभन दे रहा है की अगर अभ्यर्थी द्वारा 5-6 अभ्यर्थी जुड़ेंगे तो 12 लाख की राशि में कुछ कटौती किया जाएगा। इस तरह की और भी बातें कह रहा है। चूंकि उक्त व्यक्ति उर्फ दलाल द्वारा अभ्यर्थी को Whatsapp में call किया गया, जिस कारण अभ्यर्थी को किसी प्रकार का Recording साक्ष्य उपलब्ध नहीं हो पाया।

अभ्यर्थियों का कहना है कि हम सभी औधोगिक प्रशिक्षण अधिकारी विज्ञापन के अभ्यर्थी चाहते हैं कि हमारी प्रतियोगिता परीक्षा बिना किसी बाधाओं के समाप्त हो जिसके लिए हम सभी दिन रात तैयारी में लगे हैं और ऐसे में इस तरह के व्यक्ति उर्फ दलाल द्वारा हमारा मनोबल गिराया जा रहा है। हम सभी, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से निवेदन करते हैं कि इस तरह के व्यक्ति उर्फ दलाल जो प्रश्न पत्र लिक कर रहे हैं उसपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। अन्य अभ्यर्थियों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे और भी व्यक्ति उर्फ दलाल अलग-अलग अभ्यर्थियों को फोन कर रहे हैं लेकिन अभ्यर्थी साक्ष्य देने में डर रहे हैं।