झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा दांव खेलते हुए अपने घोषणा पत्र में झारखंड के युवाओं और महिलाओं के लिए ‘पांच प्रतिज्ञा’ जारी की है. बीजेपी के इस पांच संकल्प में वादा किया गया है कि महिलाओं को 2100 से 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा ।
बीजेपी ने कहा है कि गठबंधन सरकार बनने के बाद ‘गोगो दीदी योजना’ शुरू की जाएगी. जिसके तहत हर महिला के बैंक खाते में हर महीने की 11 तारीख को 2,100 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. हेमंत सोरेन सरकार की मैया सम्मान योजना को टक्कर देने के लिए ‘गोगो दीदी योजना’ लाई गई है।
और भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे रांची शहर में इस फॉर्म को भरवा रहे हैं। काफी संख्या में लोग इस फॉर्म को भर रहे हैं।