जेएसएससी परीक्षा में धांधली करने वाले एजेंसी को जेल भेजें सरकार ।

Spread the love

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित कनीय अभियंता, लैब असिस्टेंट टेक्नीशियन, नगर पालिका सेवा संवर्ग आदि नियुक्ति परीक्षाओं मे धांधली का मामला काफी तुल पकड़ता जा रहा है। संपूर्ण राज्य भर के छात्रों ने सीबीआई जांच मांग को लेकर राजधानी रांची के मोराबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क से राजभवन तक अधिकार मार्च निकाला राज भवन के समक्ष सड़कों पर पहुंचते ही सभी बैठे सड़कों पर धरने के लिए जेएसएससी और राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी।

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा उक्त प्रतियोगिता परीक्षाओं के स्वतंत्र इकाई CBI द्वारा जांच के मांग को लेकर घंटो राज भवन के समक्ष सड़क जाम रहा सभी छात्र सड़कों पर बैठकर धरने दे रहे हैं।

JSSU प्रमुख देवेंद्रनाथ महतो ने कहा की प्रतियोगिता परीक्षा के निष्पक्ष जांच के मांग हेतु संपूर्ण झारखंड से मोराबादी मैदान में छात्रों का जुटान होकर अधिकार मार्च करते हुए राजभवन गेट के समक्ष महा धरना सुनिश्चित किया गया है।

छात्र संगठनों और छात्र नेताओं का कहना है आखिर कहां गया सरकार का कानून और वादा

छात्रों का कहना है कि राज्यपाल से ज्ञापन सौंप कर महामहिम से पूरी परीक्षा को रद्द कर कर सीबीआई से जांच करने की मांग की जाएगी। क्योंकि आने वाले दिनों में कई सारे परीक्षा होनी है और जिस एजेंसी ने इतनी बड़ी धांधली की है उस पर बैन लगाने की भी मांग करेगी।

बता दें कि पूर्व में सरकार ने विधानसभा से एक कानून लाया था की परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली होगी तो उसे जेल भेजा जाएगा। एक करोड़ तक का मानहानि वसूला जाएगा। जिसका विरोध विपक्ष के तौर पर बीजेपी ने किया था ।

JSSU का प्रमुख मांगों को लेकर सीबीआई जांच-

( 1 )कनीय अभियंता नियुक्ति में दिनांक 27/07/2022 को कार्मिक विभाग को सौंप गए आवेदन के अवहेलना होने वाले Shiva infotech Ranchi समेत सभी Non TCS ion digital Dummy परीक्षा केंद्रों की जांच किया जाए।

(02) लैब असिस्टेंट टेक्नीशियन नियुक्ति परीक्षा में बिना रिस्पांस के जारी किए हुए फाइनल परीक्षा परिणाम जारी करना!

(03) नगर पालिका सेवा संवर्ग नियुक्ति परीक्षा में राज्य के संचालित होने वाले विभिन्न परीक्षा केंद्रों में “बिना क्वेश्चन बुकलेट सील” का विरोध करने वाले छात्रों को बंधक बनाकर मनमानी मुकदमा दर्ज करना।

राज भवन मार्च के दौरान छात्र नेता मनोज यादव, देवेंद्रनाथ महतो, योगेश भारती, पुष्पा राज, चंद्रिका महतो, परशुराम मानकी, ऋतिक रजक, अनिल बेदिया आदि छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply