वैसाखी पर्व पर राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रतिनिधि मंडल ने किया आमंत्रित

Spread the love

खालसा सिरजना दिवस वैसाखी पर्व जो कि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड़ रांची के तत्वाधान मे 13 अप्रैल को बहुत ही श्रद्धा भावना के साथ मनाया जायेगा.इस संदर्भ मे गुरुद्वारा मेन रोड़ रांची की प्रबंधक कमेटी एवं मेंबर वैसाखी पर्व मे माननीय श्री सी पी राधाकृष्णन जी राज्यपाल झारखण्ड को मनोनीत करने के लिए राजभवन गये. जिसमे श्री सी पी राधाकृष्णन जी राज्यपाल झारखण्ड की ओर से 12 अप्रैल को सुबह के दीवान मे जोकि सुबह 5:30 बजे से 07 बजे तक होगा,  मे आने की परमिशन दी गई है. गुरुद्वारा साहिब की ओर से श्री सी पी राधाकृष्णन जी राज्यपाल जी को सिरोपा बुकीस ओर सिख इतिहास से संबंधित बुक भेट की गई।


वैसाखी पर्व के मोके पर विशेष तोर पर रागी जत्था भाई दलबीर सिंह जी श्री दरबार साहिब अमृतसर पंजाब वाले रांची पहुँच रहे है जोकि अपना प्रोग्राम देंगे.
सरहुल के मोके पर गुरुद्वारा साहिब की ओर से चना शरबत का वितरण किया जायेगा.
इस मोके पर गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह, महासचिव गगनदीप सिंह सेठी, सह सचिव सुरजीत सिंह, एवं चेम्बर ऑफ़ कोमर्स एवं रांची रेलवे के सदस्य सरदार नवजोत सिंह रूबल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply