झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में आयोजित ‘Know Your Armed फोर्सेज एग्जीबिशन’ (सशक्त सेना-समृद्ध भारत प्रदर्शनी) का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का शौर्य, पराक्रम और अनुशासन अद्वितीय है। उन्होंने इसके आयोजन के लिए पूर्वी कमान को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी न केवल हमारी सेना के अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन है, बल्कि युवाओं के लिए अनुशासन और प्रेरणा का एक महत्वपूर्ण स्रोत भी है।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी, जीओसी-इन-सी (पूर्वी कमान), लेफ्टिनेंट जनरल राजीव पुरी, जीओसी (ब्रह्मास्त्र कोर), मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर, जीओसी, कॉकरेल डिवीजन और कई वरिष्ठ सेना अधिकारी और सैन्यकर्मी. , उनका परिवारसदस्य, गणमान्य व्यक्ति एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे