भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का भव्य शुभारंभ — झारखंड बना फोकस स्टेट

Spread the love

देश के सबसे बड़े और अंतरराष्ट्रीय स्तर के भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन आज भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री जतिन प्रसाद द्वारा किया गया।
इस वर्ष मेले में झारखंड को फोकस स्टेट के रूप में चुना गया है, जिससे राज्य की समृद्ध कला, संस्कृति, उद्योग और निवेश संभावनाओं को राष्ट्रीय व वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

उद्घाटन समारोह के दौरान झारखंड पवेलियन की ओर से उत्कृष्ट प्रस्तुति और बेहतर प्रबंधन के लिए झारखंड सरकार के उद्योग विभाग के सचिव, श्री अरवा राजकमल को सम्मानित किया गया। यह सम्मान राज्य की नवाचार-प्रधान औद्योगिक पहल और मेले में झारखंड की प्रभावशाली भागीदारी का प्रमाण है।

मेले में झारखंड के पारंपरिक शिल्प, टेक्सटाइल, हस्तशिल्प, MSME उत्पाद, खनिज आधारित उद्योग, स्टार्टअप नवाचार और नई निवेश संभावनाओं का व्यापक प्रदर्शन किया जा रहा है। झारखंड पवेलियन आने वाले सभी आगंतुकों को राज्य की विविध विरासत और विकास यात्रा से परिचित कराएगा।

Leave a Reply