
झारखण्ड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार आज मोराबादी मैदान (बापू वाटिका के समीप) में आयोजित ‘वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन फेज-I’ के स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रांची द्वारा तथा एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखण्ड के निर्देशन में आयोजित यह साइक्लोथॉन “शौर्य के कदम, क्रांति की ओर” विषय पर आधारित रहा। झारखण्ड के तीन ऐतिहासिक स्थलों से निकले तीन NCC दल साइक्लिंग करते हुए मोराबादी मैदान पहुँचे। ये स्थल धरती आबा वीर बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और उनके जनआंदोलन से गहराई से जुड़े हुए हैं।
यह आयोजन वीर बिरसा मुंडा के साहस, सामाजिक चेतना और संघर्षशील विरासत को नमन करते हुए राज्य के युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति जागरूकता का संदेश देता है। कार्यक्रम के उपरांत चयनित NCC कैडेट अब साइकिल से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “दिल्ली की ओर बढ़ने वाले सभी NCC कैडेट झारखण्ड के गौरवदूत हैं। वे जहाँ भी जाएंगे, वहाँ झारखण्ड की संस्कृति, अस्मिता, परंपराओं और धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की अमर प्रेरणा का प्रतिनिधित्व करेंगे।”
उन्होंने इस साइक्लोथॉन को झारखण्ड की युवा शक्ति के उत्साह, अनुशासन और राष्ट्रभावना का सशक्त प्रतीक बताते हुए इसे राज्य के लिए गर्व की पहल करार दिया।











