झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष डॉक्टर शुभेन्दु महतो के अध्यक्षता में सरायकेला टाउन हॉल में संपन्न हुई, जिसमें मंत्री श्री दीपक बिरुवा जी,मंत्री श्री रामदास सोरेन जी, सांसद श्रीमती जोबा मांझी जी, विधायक श्री दशरथ गागराई जी, विधायक श्रीमती सविता महतो जी, झामुमो महासचिव श्री विनोद पांडे जी समेत कई वरीय पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बंद कमरे में गुरु मंत्र दिए गए। लगभग एक घंटा तक बैठक चलने के पश्चात झामुमो महासचिव श्री विनोद पांडे ने कहा कि इस बैठक में पंचायत प्रखंड नगर के अलावे केंद्रीय समिति सदस्यों को आमंत्रित किया गया है उन्हें वर्तमान में संगठन का स्वरूप किस प्रकार है और उन्हें किस तरह से सुदृढ़ करना है इस पर विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके अलावा तमाम सांगठनिक मजबूती पर विचार विमर्श किया गया। मंत्री दीपक बिरुवा ने संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा है कि वर्तमान में उन्हें और अधिक मजबूती पूर्वक कार्य करना है और आने वाले चुनाव में बेहतर परिणाम के लिए अभी से ही कार्यकर्ताओं को चुनावी कार्य में लगा होगा। मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि जब विरोधी पार्टी मजबूत है तो हमें और मजबूती से लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। झारखंड की सरायकेला विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा की थी और हमेशा रहेगी।*
इस बैठक के पश्चात सरायकेला नगर से भोला मोहंती एवं शंभू आचार्य के नेतृत्व में 300 युवा कार्यकर्ता,सरायकेला प्रखण्ड से सोमा पूर्ति एवं हरिपद मुर्मू नेतृत्व में 50 कार्यकर्ता एवं माँ तारा महिला समिति के नेतृत्व में 50 महिलाओ ने झामुमो का दामन थामा।
