झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद एवं प्रवक्ता शहज़ाद अनवर ने राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा संविधान के अनुच्छेद164 (1) में प्रदत्त शक्तियों के तहत हेमंत सरकार 2. 0 में बनाये गये सभी 11 मंत्रिपरिषद के सदस्यों को मुबारकबाद पेश की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दो महिलाओं को मंत्री बनाया जाना भी मईया सम्मान का एक बड़ा उदाहरण है।
संघ के महासचिव अमीन अहमद ने कोल्हान से बनाये गये सुविख्यात झारखंड आंदोलनकारी श्री दीपक बिरुआ को हेमंत सरकार में मंत्री बनाये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
श्री हफीज़ुल हसन द्वारा उर्दू में मंत्री पद की शपथ लिए जाने पर झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से झारखंड में अब उर्दू के हक व हुक़ूक़ के लिए बेहतर साबित होगी।
झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ की ओर से मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल में शामिल किये गए सभी सदस्यों को बधाई देने वालों में संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अब्दुल माज़िद खान, महासचिव अमीन अहमद, प्रवक्ता शहज़ाद अनवर, डॉ० वकील अहमद रिज़वी सहित नाज़िम अशरफ, साबिर अहमद, मक़सूद ज़फ़र हादी, एनामुल हक़, मो० फखरूद्दीन, गुलाम अहमद, शाहिद अनवर,अब्दुल ग़फ़्फ़ार, सरवर आलम, तौहीद आलम, असरार अहमद, मो० एकबाल आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।