विवादों में आया हफीजुल हसन का शपथ ग्रहण! नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन।

Spread the love

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हफीजुल हसन अंसारी के शपथ पर आपत्ति जताते हुए राज्यपाल से हफीजुल हसन अंसारी को संविधान के अनुसार दोबारा शपथ दिलाने और यथावत रखने की मांग की है. वह उससे मुक्त हैदोबारा शपथ ग्रहण तक मंत्री पद. मांग की हैभारतीय जनता पार्टी के नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर बाउरी और मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने सोमवार को झारखंड के राज्यपाल से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने बताया है कि सोमवार को हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया. राजभवन के बिरसा मंडप में पद और गोपनीयता की शपथ के दौरान मधुपुर विधायक हफीजुल हसन अंसारी ने जिस तरह से धार्मिक आधार पर शपथ की शुरुआत की, वह संविधान के खिलाफ और असंवैधानिक है. ऐसे में राज्यपाल से हफीजुल हसन अंसारी को दोबारा शपथ दिलाने और तब तक उन्हें मंत्री पद से मुक्त करने की मांग की गई है, राज्यपाल ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ज्ञापन पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. अमर बाउरी ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए पहले धर्म है, फिर संविधान. वे केवल संविधान के बारे में झूठे दावे करते हैं और जो लोग संविधान के बारे में झूठे दावे करते हैं वे चुप हैं।

Leave a Reply