हज़ारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनिता कुमारी की मौत हो गयी है. आपको बता दें कि वह 65 फीसदी तक जल चुकी थी. डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. एसडीओ के बहनोई राजू कुमार गुप्ता ने लोहसिंघना थाने में मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में एसडीओ के अलावा उनके पिता दुर्योधन साव, छोटे भाई शिवनंदन कुमार और छोटे भाई की पत्नी रिंकू देवी को आरोपी बनाया गया है।

राजू ने शिकायत में कहा है कि उसकी बहन उसे बार-बार बताती थी कि उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है. इस बात पर दोनों के बीच विवाद होता रहता था. इस मामले में एक बार दोनों परिवारों के बीच बातचीत भी हुई थी. तब एसडीओ ने कहा था कि आगे शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. इसके बाद दोनों के बीच फिर विवाद हो गया। जब हम आये तो एसडीओ ने कहा कि जहां जाना है जाओ, कोई बात नहीं. मैं एक उपविभागीय अधिकारी हूं. मैं तुम सबको बर्बाद कर दूंगा. ऐसी ही धमकी एसडीओ के पिता, छोटे भाई और उनकी पत्नी ने भी दी.