राज्य के हजारों स्वास्थ्य सहिया पांच सूत्री मांग को लेकर सोमवार को राजभवन के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं.रैली में शामिल सहियाओ ने मोदी सरकार हाय हाय,होश में आओ, झारखंड सरकार होश में आओ का नारा लगा रहे हैं.राजनीति दल के लोग सहिया का भीड़ जुटाकर वोट मांगते हैं.अब ऐसा होने नहीं होने देंगे.जो सरकार हमारी मांग पूरा करेगा उसी ही वोट देंगे।

बोकारो जिला अध्यक्ष स्वास्थ सहिया ललिता देवी ने कहा कि
राज्य में 42 हजार स्वास्थ सहिया है.लोगो का जान बचाने का काम करते हैं.गरभवती महिलाओं का देखभाल करते हैं।उसके बदले में 2 हजार प्रोतसाहन राशि दिया जा रहा है.सहिया सरकारी कर्मचारी नही है.गांव को जोड़ने वाले सहिया है.गांव में लोगों स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा करते हैं.हमलोग संविधान के हक में लड़ाई लड़कर अपना हक लेंगे.अब सहिया सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेगी.जबतक हमारी मांग सरकार पूरा नहीं करेगा. देश के पीएम, सीएम को लोकसभा चुनाव में वोट से चोट पहुचाया जाएगा ।
ये मांगे है:-
-प्रोतसाहन राशि के बदले 18 हजार फिक्स वेतन दिया जाए
स्वास्थ्य सहिया नियमावली बनाकर विधानसभा से पारित कराया जाए।
– आकस्मिक निधन होने पर 5 लाख दिया जाए।
-सभी संहियाओ को एएनएम का प्रशिक्षण दिया जाए।
