स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नागरिकों और मीडिया साथियों से अपील की है कि मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की अपुष्ट या भ्रामक जानकारी साझा न करें. सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि मैं स्वयं लगातार डॉक्टर के संपर्क में हूं. उनकी स्थिति गंभीर अवश्य है, लेकिन फिलहाल स्थिर बनी हुई है. सभी वाइटल पैरामीटर्स डॉक्टरों की निगरानी में नियंत्रित हैं. ईश्वर की कृपा, डॉक्टरों की मेहनत और आप सभी की दुआओं से वे शीघ्र ही स्वस्थ होकर हम सबके बीच लौटेंगे. कृपया बिना पूरी जानकारी के कोई भी बयानबाजी या अफवाह फैलाने से बचें. आपकी संयम और संवेदनशीलत ही इस समय सबसे बड़ी सहयोग होगी।
