पूर्व CM हेमंत के खिलाफ ED के केस में अब 18 अप्रैल को सुनवाई

Spread the love

मनी लाउंड्रिंग के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ED(प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा दर्ज शिकायत वाद (कंप्लेन केस) पर राँची सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत में हेमंत सोरेन की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है. अब तक की सुनाई में कोर्ट ने प्रथम द्रष्टया (प्राइमा फेसी) यह माना है कि हेमंत सोरेन ने ED के समन का उलंघन किया. ईडी ने 19 फरवरी को शिकायतवाद दर्ज कराई थी. ED की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायतवाद में कहा गया है कि ईडी के द्वारा लगातार समन देने के बाद भी हेमंत सोरेन ने उस आदेश का अनुपालन नहीं किया और कई समन का उलंघन किया.. दरअसल जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 10 समन जारी किया था. लेकिन हेमंत सोरेन सिर्फ दो समन पर पेश हुए थे. आठ समन पर वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. जिसे समन की अवहेलना माना गया है।

Leave a Reply