हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित ।

Spread the love

झारखंड हाई कोर्ट में हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. इससे पहले बुधवार को सुनवाई के दौरान ईडी ने कई अहम सबूत कोर्ट में पेश किए थे. ईडी ने यह भी दावा किया था कि हेमंत सोरेन ने बार्गेन में 8.5 एकड़ जमीन पर कब्जा करने के लिए अधिकारियों की मदद ली थी।

बड़गाई अंचल अधिकारी, राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप और उनके प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ने पूछताछ में इसकी पुष्टि की है।

पिंटू ने स्वीकार किया है कि उसने सीएमओ में कार्यरत उदय शंकर को बरियातू की विवादित जमीन का सत्यापन करने का निर्देश दिया था. इसके बाद उदय शंकर ने बड़गाईं के तत्कालीन अंचलाधिकारी मनोज कुमार से उक्त जमीन का सत्यापन करने को कहा था।

क्या है पुरा मामला:-

आपको बता दें कि जमीन घोटाले के आरोप में हेमंत सोरेन 31 जनवरी से जेल में हैं. जांच पूरी करने के बाद ईडी ने 30 मार्च को हेमंत सोरेन समेत पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था इसके अलावा झामुमो नेता अंतु तिर्की समेत 10 आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र भी हाल ही में कोर्ट में दाखिल किया गया है।

Leave a Reply