पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी और टेंडर घोटाले के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी संजीव लाल की जमानत याचिका पर 29 जून को सुनवाई होगी। संजीव लाल ने अपने वकील के माध्यम से रांची पीएमएलए (संपत्ति निवारण) की विशेष अदालत में जमानत याचिका दायर की है। लॉन्ड्रिंग अधिनियम)। आपको बता दें कि ईडी ने संजीव लाल के मददगार जहांगीर के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान वहां से 35.23 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये. संजीव लाल के करीबी बिल्डर मुन्ना सिंह के घर से 3 करोड़ रुपये कैश मिले. एजेंसी ने इसी मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को भी गिरफ्तार किया है।
