आज के चुनाव परिणाम के लिए जनता को सहृदय आभार-कल्पना सोरेन

Spread the love

गान्डेय विधानसभा उप चुनाव में गान्डेय से पहली बार भारी मतों से विजयी होकर विधानसभा पहुंचने पर तेज तरार नेत्री, झारखण्ड की भविष्य श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक  शुभकामनाएँ। किसी ने कहा था कि हार के साथ राजनीतिक पारी का शुरूआत होगा, उसके लिए सबक।

                 मैंने कहा था कि सीता भाभी बुरी तरह से हारेंगी, अब भाभी घर की ना घाट की रहीं। मैने यह भी कहा था कि गीता कोड़ा बुरी तरह से हारेंगी, सत्य हुआ। एक टीवी चैनल के ऐंकर ने पूछा था,  मंत्री पद से एक महिला को क्यों हटा दिए, यही कारण था। मैंने यह भी कहा था कि राजमहल में वर्तमान सांसद जनता के  दुखद सुख को समझते हैं,  जनता ने चरितार्थ कर दिया।  एक टीवी चैनल के मालिक ने गोदी मीडिया के कहावत को चरितार्थ करते हुए मतदान के दिन ही कहा था कि अर्जुन मुंडा 70 हजार मतों से जीत रहे हैं,  प्रत्यक्षम किम प्रमाणम। गोदी मीडिया किसी पार्टी की कहावत नहीं है खुद मीडिया वाले कहलवाते हैं। कमोबेस लोहरदगा का भी यही बात थी परिणाम सामने है। 


       झामुमो के राजमहल से हेट्रिक जीत के लिए श्री वीजय कुमार हांसदा,  पहली बार दुमका से सांसद बनने पर श्री नलिन सोरेन  एवं पश्चिमी सिंहभूम से पहली बार सांसद बनने पर श्रीमती जोबा मांझी को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ।     कांग्रेस से पहली बार खूंटी से सांसद बनने पर श्री काली चरण मुण्डा  एवं  लोहरदगा से श्री  सुखदेव भगत को  सांसद बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

Leave a Reply