हेमंत कैबिनेट का विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे शामिल

Spread the love

हेमंत मंत्रिमंडल का गुरुवार को गठन हो गया. 11 मंत्रियों को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन के अशोक उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई. सबसे पहले राज्यपाल ने प्रोफेसर स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई. वहीं मंत्री के रूप में राधाकृष्ण किशोर ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद दीपक बिरूआ, चमरा सिंडा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार और शिल्पी नेहा तिर्की ने मंत्री पद की शपथ ली.हफीजुल हसन ने उर्दू में पद और गोपनियता की शपथ ली।



मंत्रिमंडल में छह नए चेहरे
इस मंत्रिमंडल में छह नए चेहरों को जगह दी गई है. नए चेहरों में झामुमो के चमरा लिंडा, सुदिव्य सोनू और योगेंद्र प्रताप, कांग्रेस की ओर से शिल्पी नेहा तिर्की और राधा कृष्ण किशोर और राजद की ओर गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव को हेमंत कैबिनेट में जगह मिली है. इस मंत्रिमंडल में झामुमो के छह, कांग्रेस के चार और राजद के एक विधायक को जगह मिली है.

पांचों प्रमंडल को साधने की कोशिश:-

हेमंत मंत्रिमंडल का गुरुवार को गठन हो गया. 11 मंत्रियों को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन के अशोक उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई. सबसे पहले राज्यपाल ने प्रोफेसर स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई. वहीं मंत्री के रूप में राधाकृष्ण किशोर ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद दीपक बिरूआ, चमरा सिंडा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार और शिल्पी नेहा तिर्की ने मंत्री पद की शपथ ली.हफीजुल हसन ने उर्दू में पद और गोपनियता की शपथ ली.

जेएमएम कोटे से ये बने मंत्री:-
रामदास सोरेन (घाटशिला)
दीपक बिरुआ (चाईबासा)
हाफिजुल हसन अंसारी (मधुपुर)
चमरा लिंडा(विशुनपुर)
सुदिव्य सोनू( गिरिडीह)
योगेंद्र प्रताप( गोमिया)

कांग्रेस कोटे से ये बने मंत्री
डॉ. इरफ़ान अंसारी( जामताड़ा)
दीपका पांडेय सिंह (महगामा)
शिल्पी नेहा तिर्की (मांडर)
राधाकृष्णा किशोर (छतरपुर)

Leave a Reply