शिक्षकों से किया अपना चुनावी वादा पूरा करें हेमंत सरकार।

Spread the love

राजभवन के समीप टेट सफल सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले धरना सह प्रदर्शन कार्यक्रम का 113 वां दिन है जिसमें रांची जिला के तमाम टेट पास सहायक अध्यापक सम्मिलित हुए और एक मांग वेतनमान पर उलगुलान के लिए 16 दिसंबर को राजभवन के पास राज्य भर के टेट पास सहायक अध्यापक एकजुट होकर एकता का परिचय देंगे।


मीना कुमारी ने कहा कि दिसम्बर सरकार के लिए भरोसा में उतरने और जो विश्वास टुटा है उसे पुनः बहाल करने का मौका हमलोग दिए है इसलिए इस माह हमारे मूल मांग वेतनमान को अवश्य पुरा करें अन्यथा पारा शिक्षक विवश होगें इस सरकार को भी सबक सिखाने के लिए जिसकी जवाबदेही इसी सरकार की होगी ।


नफीस अख्तर ने कहा माननीय मुख्यमंत्री जी जो अपनी चुनावी सभा में 3 माह के अंदर टेट पास को वेतनमान देने का घोषणा किए थे परंतु चार साल होने को है वेतनमान पर किसी तरह का पहल नहीं हो पाया है जिससे पूरे राज्य के टेट पास में टेट पास सहायक अध्यापक में आक्रोश है अतः सिर्फ आश्वासन से काम नही चलेगा इस दिसम्बर में हमारा हक वेतन मान देना होगा i विधानसभा सत्र के दिन भी राज्य के तमाम टेट पास सहायक अध्यापक राज भवन के पास विधानसभा सत्र के समय जमा होकर विधानसभा घेराव कर सकते हैं।

आज के कार्यक्रम में रांची जिला के कोषाध्यक्ष प्रभु लोहरा अलसफा,प्रणव ,शशिकांत ,अनीतादिनेश,मुख्तार ,अरुण ,हफीजुल ,लक्ष्मी सरोज, जय मंगल, रविंदर अशोक ,दिम्बू राज, भरत चंद्र महतो, शिवधन महतो,प्रकाश मुंडा ,मनी लंग,अख्तर अंसारी ,आलम अंसारी,कैलाश साहू,ऐनुल ,योगेंद्र प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में टेट पास सहायक अध्यापक मौजूद हुए।

Leave a Reply