हेमंत सोरेन सरकार 8 जुलाई को ही अपने कैबिनेट का विस्तार करेगी. 8 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे राजभवन के बिरसा मंडप में हेमंत सरकार के कैबिनेट सहयोगी शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक, हेमंत सरकार 3.0 में नए चेहरों को मौका मिल सकता है. झामुमो ही नहीं कांग्रेस भी अपने कई पुराने चेहरों को बदल सकती है. झामुमो से दीपक बिरुआ, बेबी देवी, हफीजुल अंसारी और मिथिलेश ठाकुर के अलावा नये चेहरे शामिल किये जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन के छोटे भाई बंसत सोरेन की छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह लातेहार विधायक बैजनाथ राम को जगह दी जा सकती है. वह पलामू प्रमंडल से मिथिलेश ठाकुर की जगह ले सकते हैं. इसी तरह आलमगीर की जगह डॉ. इरफान अंसारी को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाना तय है. इसके अलावा बादल पत्रलेख को भी बदलने की चर्चा है. उनकी जगह दीपिका सिंह पांडे को लेने की चर्चा है। हालांकि, कांग्रेस में दिक्कत विधायक दल के नेता को लेकर भी है. आलमगीर आलम न सिर्फ मंत्री थे बल्कि पार्टी विधायक दल के नेता भी थे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह पद किसे मिलेगा. इस पोस्ट को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ.रामेश्वर उरांव की चर्चा जोरों पर है।
