झारखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन 7 जुलाई को शपथ ले सकते हैं. उनके साथ कई मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. सूत्रों ने यह खबर दी है. एक दिन पहले ही इंडिया अलायंस के विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
नई सरकार में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि किसे मंत्री बनाया जाएगा. चंपई सोरेन कैबिनेट के सभी पुराने मंत्री हेमंत सोरेन की नई कैबिनेट में बरकरार रहेंगे या कुछ को हटाया भी जा सकता है. चर्चा है कि कैबिनेट में 3 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं।
