फ्लोर टेस्ट में पास होने के बाद हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. राजभवन में आयोजित शपथ समारोह में दीपिका पांडे सिंह, इरफान अंसारी और बैघनाथ राम पहली बार मंत्री पद की शपथ लेंगे. सबसे पहले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावा मिथलेश ठाकुर, बेबी देवी, बन्ना गुप्ता, इरफान अंसारी, राजद के इकलौते विधायक सत्यानंद भोक्ता, हफीजुल हसन सहित अन्य मंत्री ने ली शपथ।

बता दें कि पांच माह बाद जेल से निकलने के बाद हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में इंडी गठबंधन दल की बैठक हुई थी. इस बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया था. इसके बाद चार जुलाई को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं आज 8 जुलाई को हेमंत ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था. जिसमें हेमंत सोरेन ने विश्वास मत हासिल कर लिया. विश्वास मत के पक्ष में 45 वोट पड़े. वेल में रहने के कारण विपक्ष के वोटों की गिनती नहीं की गयी. हेमंत सोरेन के प्रति 45 विधायकों ने अपना विश्वास जताया. हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा के बर्खास्त विधायक लोबिन हेंब्रम और निलंबित विधायक चमरा लिंडा का भी समर्थन मिला. वहीं मनोनीत विधायक जेपी गॉलस्टेन ने भी सरकार का समर्थन किया. जबतकि जेपी पटेल एब्सेंट रहे. सरयू राय तटस्थ रहे. उन्होंने किसी के पक्ष में वोट नहीं दिया. लोकसभा चुनाव कांग्रेस का दामन थाम चुके भाजपा विधायक जयप्रकाश भाई पटेल सदन से अनुपस्थित रहे।
