झारखंड HC में हेमंत सोरेन की जमानत पर सुनवाई, कोर्ट ने ED से मांगा जवाब

Spread the love

जमीन घोटाला मामले के आरोपी और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर मंगलवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. हाई कोर्ट के जज जस्टिस रंगून मुखोपाध्याय की अदालत ने ईडी को 10 जून से पहले हलफनामे के जरिए अपना जवाब दाखिल करने को कहा है. हाई कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 जून को करेगा. हेमंत सोरेन की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने बहस की. यह जानकारी हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूद वकील धीरज कुमार ने दी. इससे पहले सोमवार को हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट से उनकी जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया था. जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए मंगलवार को सुनवाई की तारीख दी।

Leave a Reply