हाईकोर्ट ने हटाई साहेबगंज में अवैध खनन की CBI जाँच पर लगी रोक

Spread the love

साहिबगंज जिले स्थित नींबू पहाड़ में अवैध खनन के मामले में चल रही सीबीआई की जाँच पर लगी रोक हाईकोर्ट ने हटा ली है. दरअसल सीबीआई द्वारा नींबू पहाड़ में अवैध खनन के मामले की जाँच की जा रही थी।

इस संबंध में सीबीआई ने कांड संख्या 06/23 दर्ज की है. राज्य सरकार ने सीबीआई जाँच के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसपर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 19 जनवरी को सीबीआई जाँच के आदेश पर रोक लगा दी थी. राज्य सरकार की ओर से वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल, महाधिवक्ता राजीव रंजन और पीयूष चित्रेश ने बहस की. सीबीआई की ओर से ASGI (एडिशनल सॉलिसिटर जनरल) अनिल कुमार ने बहस की. इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच में हुई।

Leave a Reply