असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा मंगलवार को रांची पहुंचे. यहां रांची एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें वर्तमान सरकार को हटाकर यहां अपनी सरकार बनानी है. भाजपा की डबल इंजन सरकार को सत्ता में लाना होगा। जनता से मिले फीडबैक के सवाल पर हिमंत ने कहा कि अब तक प्रतिक्रिया बेहतर रही है. कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं यहां रिचार्ज करने नहीं बल्कि खुद को रिचार्ज करने आया हूं. यहां आकर मैं खुद को रिचार्ज करता हूं।’ उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे आये हैं।