झारखंड सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में होम गार्ड को सामान कार्य का समान वेतन देने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर SLP को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
बताते चलें कि शुक्रवार को माननीय सुप्रीम कोर्ट में समान कार्य का समान वेतन को लेकर झारखंड सरकार के द्वारा दायर SLP की सुनवाई हुई जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच ने झारखंड सरकार के द्वारा दायर एसएलपी को खारिज कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से झारखंड के होमगार्ड जवान काफी खुश हैं क्योंकि अब उन्हें पुलिस के जवानों के बराबर वेतन मिलेगा झारखंड हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया था कि होम गार्ड के जवानों को पुलिस के जवानों के बराबर वेतनमान दिया जाए। हाईकोर्ट के इस आदेश को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

बता दे कि झारखंड सरकार के द्वारा दायर SLP के खिलाफ झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइल की थी। झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के सभी होमगार्ड के जवानों ने पैसा जमा कर इस केस को लड़ा। यह जानकारी होम गार्ड एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने दी।