मंत्री सुदिव्य सोनू ने राँची के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण ।

Spread the love

लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों का जायज़ा लेने हेतु आज माननीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने राजधानी राँची के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में माननीय मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार छठ पर्व के सफल आयोजन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।


मंत्री श्री कुमार ने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए कहा —

> “छठ मइया की कृपा सभी झारखंडवासियों पर सदा बनी रहे। जय छठी मइया।”

Leave a Reply