5 फरवरी को राजभवन के समक्ष आंदोलनकारियों का विशाल प्रदर्शन।

Spread the love

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में 5 फरवरी को झारखंड अलग राज्य के आंदोलनकारियों के जेल जाने की बढ़ता को समाप्त करने एवं राज्य गठन की तिथि से समान रूप से सम्मान पेंशन, राजकीय मान सम्मान, अलग पहचान, नियोजन,स्वाभिमान, अस्तित्व एवं अस्मिता की रक्षा के सवाल को लेकर राजभवन के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जाएगा .इस कार्यक्रम में हजारों हजार की संख्या में झारखंड आंदोलनकारी गण परंपरागत वादध यंत्रों एवं परंपरागत अस्त्र- शस्त्र के साथ राजभवन के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. आंदोलनकारी राज्य के सभी जिलों से भाग लेंगे।उक्त जानकारी देते हुए झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक एवं प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी है तो राज्य का स्वाभिमान जीवित है आंदोलनकारी राज्य गठन के मूल्य को स्थापित करने के लिए कटिबंध हैं 5 फरवरी 2024 को राजभवन के समक्ष ऐतिहासिक विशाल प्रदर्शन कर पूरे राज्य को स्थिर करने वाले पूंजीवाद एवं साम्राज्यवाद ताकतों के खिलाफ उलगुलांतों का आगाज किया जाएगा. उन्होंने आंदोलन कार्यों से अपील की कि वह पूर्वाह्न 11:00 तक राजभवन के समक्ष पहुंच जाएं कार्यक्रम अपराह्न 4:00 बजे समाप्त हो जाएगा. आंदोलनकारी महामहिम के नाम अपने मांग पत्र सौंपने का काम करेंगे।

Leave a Reply