मुझे बार बार तंग किया जा रहा है। मेरा स्वास्थ ठीक नहीं है, यदि मुझे कुछ भी अगर होता है तो इसके लिए न्यास बोर्ड जिम्मेवार होगी ।

Spread the love

धार्मिक न्यास बोर्ड और मंदिर कमेटी का विवाद गहराता ही जा रहा है यह पूरी तरीके से अब राजनीतिक रंग लेने लगा है बता दें कि पिछले दिनों न्यास बोर्ड की कमेटी ने पदभार ग्रहण किया महंत बाबा ने आशीर्वाद भी दिया लेकिन अब फिर से एक बार विरोध शुरू हो चुका है। राजधानी रांची के प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में आज मंदिर कमिटी के माध्यम से एक प्रेस मीट रखा गया जिसमें मंदिर प्रबंधन ने धार्मिक न्यास बोर्ड का विरोध किया है ।

बता दे कि मंदिर प्रबंधन का कहना है की अभी तक हम कमिटी का विरोध कर रहे हैं। जब कमिटी का गठन हो रहा था उस समय किसी भी माध्यम से मंदिर के महंत जी को सूचित करना इन्होंने उचित नहीं समझा न्यास बोर्ड ने भी गठन के समय या गठन के उपरांत इस विषय में महंत जी को कुछ भी नहीं बताया।

अब न्यास बोर्ड प्रेस कांफ्रेंस को माध्यम बनाकर मंदिर पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।मंदिर का पंजीयन बिहार राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड परिषद के अंतर्गत हो गया है। और मंदिर न्यास बोर्ड के साथ ही है।

महंत श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी बाबा ने कहा की जब हम कमिटी को सूचित कर चुके है की हम न्यास बोर्ड से बात करेंगे मेरी बात टेलीफोन के माध्यम से हुई है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष अभी बाहर है वो जब रांची आएंगे तब मंदिर प्रबंधन उनसे बात करेगी। इसके बाद ही किसी निष्कर्ष पे फैसला आयेगी।

उन्होंने कहा है कि इसके उपरांत भी कमिटी के लोग मुझे बार बार परेशान कर रहे हैं, ये लोग बोलते हैं की हम सेवा करना चाहते हैं, तो क्या साधु को परेशान करना सेवा हुआ,ये लोग सेवा क्या करेंगे इनकी मनसा ठीक नहीं है। ये मठ से साधु को भगाना चाहते हैं। ये लोग मंदिर को राजनीति का केंद्र बनाना चाहते हैं। अब क्या मंदिर से राजनीति होगी ये सब जो हो रहा है उचित नहीं है ये रांची वासियों का मंदिर है, ये झारखंड वासियों का मंदिर है। इस मंदिर को न्यास बोर्ड को राजनीति का केंद्र नहीं बनाना चाहिए ।

महंत बाबा ने साफ तौर से एलान कर दिया है कि मुझे बार बार तंग किया जा रहा है। मेरा स्वास्थ ठीक नहीं है यदि मुझे कुछ होता है तो इसके लिए कमिटी ही जिम्मेवार होगी ।

Leave a Reply