आज फेयर प्राईश शॉप डीलर्स एसोसिएशन ,झारखंड राज्य की कोर कमिटि की बैठक रांची के डोरंडा में प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें भारी बारिश के बावजूद तेईस जिले के जिलाध्यक्ष और प्रतिनिधियों ने शामिल होकर बर्षों से लंबित कमीशन भुगतान नहीं होने का भारी बिरोध किया।

बैठक में राज्य सरकार और बिभाग द्वारा राज्य के बिक्रेताओं का बर्षों से पार्ट वाईज बकाये राशि को लंबित रखने की नीति का खुलकर बिरोध किया राज्य में 4G के ई पॉश मशीनों की आपूर्ति किये बिना Smart PDS योजना को आननफानन में लागू करवाने के आदेश का भी आज की बैठक में बिरोध किया गया,राज्यव्यापी हड़ताल किये जाने के प्रस्ताव पर काफी मंथन करने के बाद निर्णय लिया गया कि प्रदेश कमिटि बिधान सभा सत्र की कार्रवाई तक ईंतजार करेंगे ,अगर सरकार का कोई जबाब नहीं आता तो हम बिभाग के सचिव, मुख्य सचिव तक राज्य के बिक्रेताओं को सबसे पहले पिछले बकाये और बर्तमान बित्तिय बर्ष के अगस्त 25 तक का भुगतान करवाने का आग्रह करेंगे।


अगर वहां से तय सीमा तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो राज्य के पचीस हजार बिक्रेता राजभवन में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।आज सर्वसम्मति से चतरा जिला संगठन के जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया अन्य लंबित जिले में संगठन के कार्य को बहुत जल्द पुरा करने का निर्णय लिया गया।