केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में आदिवासी जमीन से परेशान आदिवासी समाज के लोगों ने केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर में आवेदन देकर अपनी जमीन बचाने का गुहार लगा रहे थे केंद्रीय सरना समिति की केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि जिस तरह से आदिवासियों की जगह जमीन परंपरा संस्कृति पर चौतारफा लूटा जा रहा है लोग त्राहि कर रहे हैं हाल के दिनों में कोर्ट कचहरी से लोगों का भरोसा उठ रहा है थाना कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाकर लोग थक जा रहे हैं लेकिन लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है कितने लोग कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाते लगाते स्वर्गवास हो गए हैं लेकिन उसको न्याय नहीं मिला जमीन दलाल गरीब आदिवासियों को अपने जाल में फंसा कर उनके कीमती जमीन को जालसाजी कर लूटने में कामयाब होते जा रहे हैं।

केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक ललित कच्छप ने कहा कि जमीन दलाल के द्वारा आदिवासी परंपरा संस्कृति को ताक में रखकर सरना झंडा को जमीन में गाड़कर जमीन कब्जा कर रहे हैं एवं जब मन चाहे झंडा उखाड़ रहे हैं राजनीतिक रैलियां में भी सरना झंडा का दुरुपयोग किया जा रहा है आदिवासियों को प्रतीक चिन्ह रंपा चंपा हाथी घोड़ा पवित्र कडसा का भी दुरुपयोग किया जा रहा है जिनको समाज अब बर्दाश्त नहीं करेगा सरना झंडा एवं प्रतीक चिन्ह के साथ खिलवाड़ करने वालो को समाज सीधा कार्रवाई करेगी मौके पर केंद्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का पंचम तिर्की सत्यनारायण लकड़ा बना मुंडा महिला शाखा के अध्यक्ष नीरा टोप्पो उषा खलखो ललित कच्छप दीपक नीरज एवं अन्य शामिल थे।

