न्यास बोर्ड कसौटी पर खरा नहीं उतरा, तो इसे चुनावी स्टंट माना जाएगा।

Spread the love

अंधेरे मंदिरों में भी दीपक जलाएं न्यास बोर्ड –

स्वामी जी ने न्यास बोर्ड के नव मनोनीत अधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

धर्मगुरु स्वामी दिव्यानंद जी महाराज – प्रदेश महामंत्री, साधु संत समाज ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह कहा है की सरकार धार्मिक न्यास बोर्ड का गठन किया है।अच्छी और सराहनिय है विभिन्न मंदिरों में लोगों को नियुक्त करके कार्य भी प्रारंभ किया जा रहा है।


स्वामी जी ने यह कहा कि इस अवसर पर न्यास बोर्ड के सम्मानित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराना चाहूंगा कि राज्य में ऐसे अनेकों मंदिर हैं जहां आरती और साफ सफाई तो दूर वहां दिया-बाती तक नहीं हो पाता, ऐसे मंदिरों में लोगों को नियुक्त करके मंदिरों की देखरेख व नियमित आरती वगैरह करवाना एक सराहनीय पहल होगा, सनातन के रक्षार्थ यह कदम अति आवश्यक है।


स्वामी जी ने बताया कि राजधानी के हृदय स्थल रोड में ही में एक दो दृष्टांत दे रहा हूं जिसे विशेष रूप से देखा जाना आवश्यक है, जैसे डेली मार्केट के अंदर में श्री हनुमान जी का मंदिर और मल्लाहटोली में गुरुद्वारे के सामने श्री हनुमान जी का मंदिर इसके अतिरिक्त हिंदपीढ़ी का देवी मंडप के साथ ऐसे कई अन्य भी वर्तमान समय में जिस तत्परता से न्यास बोर्ड को गठन किया गया है, सनातन प्रेमियों के अंदर एक आशा जगी है, यदि यह कसौटी पर खरा नहीं उतरा, तो लोग इसे चुनावी स्टंट मान लेंगे, अतः सरकार और न्यास बोर्ड के सम्मानित अधिकारियों से निवेदन है, कि निष्ठा पूर्वक और जल्द से जल्द इन विषयों को कार्यान्वित किया जाए, प्रदेश के सनातनी आपका आभारी रहेंगे।

Leave a Reply