
यातायात व्यवस्था को लेकर राँची पुलिस का विशेष अभियान चल रहा है।शहर में एक साथ कई इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है।एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सभी थानेदार को अभियान चलाने का निर्देश दिया है।इधर सिटी डीएसपी ने ट्रैफिक डीएसपी के साथ मिलकर अपने क्षेत्र में अभियान चला रहे हैं।दुकानदारों से दुकान के आगे सड़क किनारे सामान नहीं रखने और सड़क किनारे पार्किंग नहीं करने का चेतावनी दिया जा रहा है।अगर चेतवानी के बाद भी दुकान के आगे सड़क किनारे पार्किंग और सामान रखते हैं तो कार्रवाई की जायेगी।