सरहुल महोत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से एवं धूमधाम से मनाने को लेकर केंद्रीय सरना समिति के द्वारा की महत्त्वपूर्ण बैठक।

Spread the love

केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में सरहुल पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण एवं धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा  परिचर्चा किया गया इसमें प्राकृतिक पर्व सरहुल शोभा यात्रा एवं ईद उल फितर एक ही दिन पड़ रहा है दोनों त्यौहार दोनों समुदायों का महत्वपूर्ण त्यौहार है त्योहारों को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखते हुए कैसे शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाया जाए इस पर विशेष चर्चा  परिचर्चा किया गया।

केंद्रीय सरना समिति केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि यह तो खुशी की बात है कि आदिवासि एवं मुसलमान एक साथ ईद एवं सरहुल मनाएंगे उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि जल्द ही केंद्रीय शांति समिति की बैठक बुलाया जाए, सरहुल एवं ईद को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इस पर विचार विमर्श किया जाए मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महासचिव जादो उरांव  बना मुंडा प्रमोद एक्का पंचम तिर्की सहाय तिर्की नीरज, दिपक एवं अन्य शामिल थे।

Leave a Reply