सरहुल पुजा के तैयारियों को लेकर की गई केंद्रीय सरना समिति के महत्त्वपूर्ण बैठक।

Spread the love

सरहुल पूजा की तैयारी को लेकर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में बैठक रखी गई बैठक की अध्यक्षता समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने किया बैठक में सरहुल पूजा को धूमधाम एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर चर्चा  परिचर्चा हुई केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहुल त्यौहार प्राकृतिक पूजक आदिवासियों का सबसे बड़ा त्यौहार है सरहुल पर्व चैत के महीने में होता है सरहुल में प्राकृतिक कि पूजा किया जाता है पेड़ पौधे पहाड़ पर्वत नदी नाला सूरज धरती आकाश पाताल एवं अपने पूर्वजों को पूजा पाठ करते हैं रांची का सरहुल विदेशों में भी प्रसिद्ध है सरहुल त्यौहार मनाने के लिए देश-विदेश से लोग रांची पहुंचते हैं सरहुल पर्व को लेकर लोग काफी उत्साहित है एवं लोग सरहुल की तैयारी में जुटे हुए हैं ।

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा ने कहा कि सरहुल पर प्राकृतिक पूजक आदिवासियों का पवित्र त्यौहार है सरना स्थल में पहान के द्वारा रूढ़िवादी परंपरा संस्कृति के अनुसार पूजा पाठ करें ,उन्होंने सरकार से मांग किया है कि सरहुल पर्व को राजकीय पर्व घोषित करें एवं तीन दिनों की राजकीय अवकाश घोषित करें निर्मल पहान ने कहा कि 10 अप्रैल को उपवास एवं केकड़ा मछली पकड़ना एवं पहान के द्वारा सरना स्थल में घड़ा में पानी रखकर पूजा पाठ किया जाएगा 11 अप्रैल को  सुबह पहान के द्वारा घड़े में पानी देखकर मौसम की भविष्यवाणी किया जाएगा एवं सरना स्थल में  पूजा पाठ करने के बाद दोपहर 1:00 से सरहुल शोभायात्रा निकाली जाएगी मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा बिमल कच्छप बना मुंडा  जयराम किस्पोट्टा  सोहन कच्छप  प्रमोद एक्का सहायक तिर्की ।

Leave a Reply